कैसे करे घर बैठे करे किसान पंजीकरण ( PM KISAN ) - मिलेगा साल में 6 हजार रुपया

हैल्लो दोस्तों आप सभी को पता होगा की किसान पंजीयन के बारे में ये बेसिक किसान के Registration होता है जिसमे किसान की सभी योजना का लाभ किसान पंजीयन से लिया जाता है' जैसे  ( PM KISAN SAMAMAN NIDHI YOJAN ) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजन ,  ( KISAN CREDIT CARD ) किसान क्रेडिट कार्ड , किसान  फसल को अपने स्वयें से बेच कर अच्छी कीमत पाते है , किसान की फसल अगर ख़राब ( ओला वृस्टि , बे मौसम बारिश , आदि ) से नुकसान होने पर सरकार द्वारा भरपाई किया जाता है


येसभी लाभ किसान पंजीयन से ही मिल पता है अगर आपके पास किसान पंजीयन नहीं है तो इन सारी योजना का लाभ आपको नहीं मिल सकता है 

अगर आप चाहते है की स्वय ऑनलाइन करके इस योजना का लाभ मिले तो निचे आपको बातया गया है ↓↓↓

➥सबसे पहले आप के पास ये सभी दस्तवेज होना चाइये 
➤आधार कार्ड 
➤किसान का बैंक का IFSC CODE
➤BANK ACCOUNT NUMBER
➤किसान का पंचायत  का नाम'
➤किसान का मोबाइल नंबर ( एक मोबाइल नंबर से सिर्फ एक पंजीयन होता है )
  
ये सभी दस्तावेज होना चाइये इनके बिना आप किसान पंजीयन नहीं कर पाएंगे |

ऑनलाइन करना शुरू करते है
 स्टेप 1 .- गूगल में सर्च करे dbt
स्टेप 3 .-   सर्च करने के बाद आपको Agriculture  Department  नाम का लिंक आये आएगा उसपर क्लिक करेंगे

वेबसाइट खुल जाने के बाद इस तरह का वेबसाइट खुल कर आएगा ये बिहार सरकार का किसान के लिए है ये सिर्फ  राज्य में निवास करने वाले किसान के लिए है अन्य राज्य के लिए अलग वेबसाइट होती है


वेबसाइट खुलने के बाद होम के बगल में पंजीयन का ऑप्शन होगा

उस पर क्लिक करे  आपको तीन विकल्प दिखेगा 
पंजीयन करे 
पंजीयन जाने 
पावती प्रिंट करे 

आपको पंजीयन कर क्लिक  करने के बाद नया पेज ओपन होगा

आपको फिर तीन विकल्प दिखेगा'
जनरल यूजर पर क्लिक करे  ( बेसिक अगर आप सीएससी , सहज केंद्र  के  माधयम से करवाते है तो आपको ये फिंगर प्रिंट के जरिये Rekyc  कर देंगे )


इसके बाद आप Demography Otp विकल्प पर क्लिक करे 

इसके बाद आप अपने आधार नंबर और नाम दर्ज करे'
और ऑथेंटिकेशन ( Authentication ) पर किलिक करे 




इसके बाद  आपके  आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक MASSAGE आएगा
जो की  छह आंक का होगा 
छह आंक का OTP डालने के बाद 
आपको एक फॉर्म खुलेग उसमे अपना पूरा विवरण डालने  के बाद 

आपके मोबाइल पर चार आंका का otp आयेगा  उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन सबमिट पर क्लिक कर दे 
आप रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ