बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि - चार दिनों में 424 कोरोना के मामले आये सामने - एक सप्ताह में तीन मौते कोरोना

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रहा है बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1425 पहुंच गई है |  सोमवार को 105 नये संक्रमित मामले सामने आये , जबकि राज्य में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई , राज्य में कोरोना से यह नौवीं मौत है , नये संक्रमित में सबसे अधिक गोपालगंज जिले है , जहां 31 नये मामले मिले है , इसके अलावा बेगुसराय में 15 , नालंदा,  सुपौल व  मुंगेर में सात सात , मुजफरपुर में पांच , भागलपुर , वैशाली व  मधुबनी में चार -चार , कटिहार , सारण  , कैमूर व  सहरसा में  तीन - तीन , अरवल व  भोजपुर में दो -दो  और पूर्णिया , खगड़िया , शिवहर  सीतामढ़ी , पटना में एक -एक  कोरोना पॉजिटिव मिले है,  संक्रमित में बेगूसराय के एक व्  तीन साल के दो बच्चे भी है ,


चार दिनों में 424 कोरोना के मामले आये सामने -
बीते चार दिनों में कोरोना  संक्रमितो  की संख्या में काफी तेजी से बढ़ रही है , 11 मई को राज्य में कोरोना संक्रमित की संख्या 749 थी , जबकि इस 18 मई को यह संख्या 1425 तक पहुंच गयी , यानि एक सप्ताह में ही 676 कोरोना मरीज बढ़ गये , इसी प्रकार 14 मई को राज्य में कोरोना संक्रमित की संख्या 999 थी जबकि चार दिनों में ही लगभग 424 मामले बढ़े गये ,

एक सप्ताह में तीन मौते कोरोना से हुये  -
राज्य में सात दिनों में तीन संक्रमितों की मौत हुई थी , अब मने वालों में पटना जिले के अलावा मुंगेर , रोहतास खगड़िया  , पशिच्म चम्पारण , वैशाली और समस्तीपुर के एक - एक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी
NMCH ( Nalanda Medical College Hospital ) पटना  में वैशाली के एक कोरोना महिला मरीज की 9 वीं मौत हो गई है , बताया जा रह है की महिला को एडवांस, स्टेज का फेफड़े का कैंसर था , साथ ही अन्य बीमारिया थी , मेडिकल विभागाध्यक्ष डॉ उमा शंकर प्रसाद ने बतया की  मृत महिला हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज करा रही थी , वही पर 14 मई को उसका सैंपल लेकर जाँच के लिए भेज दिया गया , जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी , इसके बाद गंभीर स्थिति में 16 मई उसे  NMCH  में लाया गया , यंहा वह डॉ SK आस्तिक की यूनिट में मेडिसिन ICU में भर्ती  थी , उपाधीक्षक का दावा है की महिला की मौत कोरोना से नहीं , बल्कि कैंसर से हुई है , अस्पताल में कोरोना संक्रमित यह चौथी मौत है अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया की मृत महिला  का शव  सरकार व WHO की गाइडलाइन्स के अनुसार पलास्टिक ले कवर के बाद सरकार की ओर से उपलब्ध कराये गये बॉडी बैग में डालकर सेनेटाइज करने के बाद शव वाहन से अंतिम संस्कार के लिए बांस घाट भेजा जायेगा | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ