20वी किस्त 2,000 रुपया मेरा आयेगा कैसे चेक करे PM Kisan Samman Nidhi प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 20वीं किस्त 18 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार को देश के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के मोतिहारी जिले से संबोधित करते हुए सभी किसानों के खाते में DBT के जरिए भेज जायेगी|
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सभी किसानों को हर साल 6000 रूपये तीन किस्तों को उनके खाते में हस्तांतरण किया जाता है|
कैसे चेक करें कि 20 वीं किस्त मेरे खाते में आयेगा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आप लाभार्थी हैं तो आप अपने मोबाइल से पैसे चेक कर सकते है कि मेरे 20वीं किस्त आयेगा बहुत ही आसान सा तरीका है |
आपको अपने मोबाइल के Browser को Open कर होगा और Google में Search करना हो Pmkisan.gov.in आपको आपके Google Search में एक पहला लिंक आयेगा उसपर Click कर लेना होगा |
उसके बाद आपके मोबाइल में Pmkisan.gov.in का Website Open हो जाएगा आपको नीचे Scroll करना होगा नीचे Farmers Coner दिख रहा होगा Farmers Coner में Beneficiary List दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे
एक नया Page Open होगा https://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx
Beneficiary List कर के एक page Open होने के बाद आपको अपना State Select करना होगा State Select करने के बाद District Select करे उसके बाद Sub Block और उसके बाद Block Select करे Block Select होने के बाद आपका अपना Village गांव Select करना होगा
सभी Select होने के बाद Get Report पर Click कर देना होगा
Get Report पर Click होने के बाद आपके Village में 20वीं किस्त के कितने लाभार्थी हैं सारा लिस्ट में नाम दिखने लगेगा इस तरह आप भी अपना नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 20वीं किस्त में देख सकते है |
आप सभी को हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी उम्मीद कर रह हुं| अगर आपकों ये जानकारी अच्छी लगी तो 👇📥📥 Comment Box ( टिप्पणी डाले )दिया हूं है कृपया करके अपनी सुझाव और सलाह जरूर
दीजियेगा 🙏धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ
It is basic infomation blogger. about latest news like politcs, movies, sport, technology, IT, and earn money by digital. All information in this blogger. plz visit's blogger site.