क्यों नहीं हो रहा है 50,000 प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन और कब से शुरू होगा खाते में आना पैसा ? पूरी जानकारी पढ़े

 क्यों नहीं हो रहा है 50,000 प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन और कब से शुरू होगा खाते में आना पैसा ? पूरी जानकारी पढ़े 


आज हम आप सभी को इस ब्लॉग के मध्य से बताना चाहते हूँ कि मैट्रिक, इंटर व स्नातक पास स्टूडेंट्स को अभी तक क्यों नहीं हो रहा स्कॉलरशिप का आवेदन कब से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन जानें 

 

Matric, Inter पास वर्ष 2025 में छात्र-छात्राएं को स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन अभी तक शुरू कल्याण विभाग ने क्यों नहीं करवा रही है | 2025 में उत्तीर्ण Bihar Examination Board (BSEB) से छात्र- छात्राओं कभी बेशर्बी से इंतजार कर रही है |




 💰💰कितना मिलता है प्रोत्साहन है 

मैट्रिक पास छात्र - छात्राओं को 10,000 ( दस हजार) 

इंटर पास छात्राओं को 25,000 ( पच्चीसी हजार ) की प्रोत्साहन राशि दी जाती है | वही अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति SC/ST को और 15,000 ( पन्द्रह हजार ) की और राशि दी जाती है |अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के सभी छात्र- छात्रों को 2nd Division से पास होते है तो 8,000 ( आठ हजार) की प्रोत्साहन राशि दी जाती है |ये राशि छात्र छात्रों को प्रोत्साहन के लिए दी जाती है ताकि सभी छात्र छात्रों आगे की पढ़ाई अच्छे से करें|





विभाग इनका भी अभी तक पोर्टल नहीं खोल पाई है | स्नातक पास स्टूडेंट्स का भी अभी तक 50,000( पचास हजार रुपए) के लिए ऑनलाइन आवेदन अभी तक शुरू नहीं करवा पाई है|



विभाग ने स्नातक पास स्टूडेंट्स को फरवरी से मार्च और अब जुलाई माह खत्म होने वाला है लेकिन विभाग ने अभी तक 👩‍💻Online Application के लिए पोर्टल नहीं खोली है | 




📌आखिर क्यों नहीं हो रहा है आवेदन 

मैट्रिक, इंटर व स्नातक पास स्टूडेंट्स का ऑनलाइन आवेदन न होना ये पूरी प्रक्रिया होती है कि कोई गलत खाते हो प्रोत्साहन राशि न चले जाए आए दिन ऐसी समस्या छात्रों व विभाग को परेशानी होती रहती थी लेकिन जब से आधार वेरिफेशन प्रक्रिया लगाई गई है तब से ये सारी समस्या हल हो गया है 



स्टूडेंट्स प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन करते थे और उनका आधार वेरिफेशन के जरिए उनके Link (DBT) 🏦Direct Beneficiary Transfer से जुड़े बैंक खाते में उनका प्रोत्साहन राशि Trasfer कर किया जाता था| लेकिन वर्ष 2025 में अभी तक UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) ने अभी तक 📇Aadhar Verification की अनुमति नहीं दी है | इसका मूल कारण ये है | UIDAI ने छात्रों को आधार जांच की अनुमति अभी तक नहीं दी है | इस वर्ष UIDAI ने आरंभ में यह कहते हुए इस पर रोक लगाते दी थी कि उसकी अनुमति के बिना किसी का आधार जांच करने का अनुमति नहीं दी जा सकती है|



आधार जांच की अनुमति के लिए राज्य सरकार ने गजट प्रकशित कर 2 माह पूर्व ही केंद्र सरकार को आवेदन दे दी थी 

आधार जांच करने की अनुमति मिलते ही प्रोत्साहन राशि छात्रों के खाते में भेज दी जाएगी उम्मीद था कि जून के माह में शुरू होगी लेकिन आधार जांच अनुमति नहीं मिलने के कारण जुलाई माह खत्म होने वाली है अभि तक शुरू नहीं होई पाई है उम्मीद है जल्द से जल्द आधार जांच अनुमति मिल जाए और आवेदन शुरू कर छात्राओं के खाते में राशि भेज दी जाएं|



आप सभी को हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी उम्मीद कर रह हुं| अगर आपकों ये जानकारी अच्छी लगी तो 👇📥📥 Comment Box ( टिप्पणी डाले )दिया हूं है कृपया करके अपनी सुझाव और सलाह जरूर

 दीजियेगा 🙏धन्यवाद 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ