तेलंगाना से 1200 मजदूरों को लेकर झारखण्ड की तरफ रवाना हुआ लॉकडाउन में पहली ट्रैन

पूरा देश, विदेश एक तरफ  कोरोना की इस महामारी से लड़ने के लिए भारत सरकार लॉक डाउन लगाई हुई है वही एक तरफ देश के अलग अलग  हिससे से दिहाड़ी मजदुर अपनी रोजी रोटी के लिए अन्य राज्ये में फसे हुए है और उन पर अपने परिवार की रोजी रोटी की चिंता  सताने लगी है वही अपने राज्य से अन्य राज्य में पढ़ने

गए विद्यार्थो को अपने घर की और लौटने की मज़बूरी हो रही है
गृह मंत्रालय की तरफ से एक नोटिस जारी की गई जिसमे बताय गया है की जो भी स्टूडेंट , मजदुर दूसरे राज्य में फसे हुए है ये अपने राज्ये में कुछ सरतो के साथ जा सकते है 

हैदरबाद से 1200 मजदूरों को लेकर एक पहली स्पेशल ट्रैन झारखण्ड की ओर चल दी है 
लॉक डाउन की वजह से लाखो मजदुर अलग अलग राज्य में फसे हुए है इस तरह देखते हुए तेलंगाना से 1200 मजदूरों के लेकर एक ट्रैन झारखण्ड की ओर  चलाई गई है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ