Bihar Board 10th Result 2020 - जाने बिहार बोर्ड 10वी का कब आएगा रिजल्ट

बिहार बोर्ड 10 वी का मूल्यांकन ( Bihar Board Matric results 2020 ) के लेके बिहार परीक्षा समिति ने एक नया नोटिस जारी किया |

बिहार बोर्ड ने बताया कि मूल्यांकन का कार्य जल्द शुरू होने वाला है कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के चलते 17 मई तक स्थगित 10 वीं की पेपर की मूल्यांकन किया गया था  लेकिन बोर्ड ने दो दिनों में अपने विचार पर पुनरविरिती करने का फैसला किया है 
बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन  ( Bihar Board 10th results 2020 ) जल्द शुरू किया जाएगा बोर्ड ने पहले भी अपने एक नोटिस के जरिए बताया था कि 10 वीं का उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 75% प्रतिशत पूरा हो चुका है 
वहीं शेष उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 3 से 4 दिनों में पूरा कर दिया जायेगा  लॉकडाउन 1.0 के बाद 15 अप्रैल से , लॉकडॉउन 2.0 के बाद 4 मई से बिहार बोर्ड 10 वीं का उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन किया जाना था और 10 मई ले तक रिजल्ट जारी हो ने  की संभावना थी  लेकिन कोरोना  महामारी सूबे के  सभी जिलों में फ़ैलती जा रही है  और बिहार सरकार कि समस्या और बढ़ते जा रही है 

इस तरह बिहार बोर्ड ने अपने नोटिस के जरिए कर। 
बिहार  बोर्ड 10 वीं का शेष उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन  सोमवार से कार्य शुरू कर देने की बात कही है हालाकि रिजल्ट को लेकर कई भी तारिक की घोषणा नहीं किया गया है उम्मीद है कि इस हि महिना  में रिजल्ट भी आ सकती है | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ