बिहार में कोरोना मरीजों की सख्या पहुंची एक हजार तक | नितीश कुमार की आदेश रोज दस हजार जांच हो ||

बिहार में कोरोना मरीजों की सख्या पहुंची एक हजार तक | नितीश कुमार की आदेश रोज दस हजार जांच हो || 


Add caption

बिहार में कोरोना की मरीजों में लगातार इजाफा दिखने को मिल रहा है  जिस तरह में देश के अन्य राज्य के मजदूरों का आने का सिलसिला जारी है उसी तरह  बिहार में कोरोना के मरीजों में बृद्धि देखने को मिल रहा है 
वही बिहार के मुखिया श्री नितीश कुमार ने बिहार में कोरोना की जांच की  संख्या में बृद्धि की आदेश जारी की | 

बिहार में कोरोना की केस में वृद्धि देखने को मिल रहा है 13  मई को बिहार में 53 केस कोरोना पॉजिटिव मिले है |
ये सभी मरीज बिहार के अन्य जिलों से मिले है  9 नवादा , 3 बक्सर , 3 बेगूसराय , 2 गोपालगंज , 3 रोहतास ,
3 कटिहार , 7 भागलपुर , 4 पटना, 1 मधुबनी , 7 भोजपुर , 4 बांका , 4 शिवान , 3 मुज्जफरपुर के मरीज 13 को मिले है |  कुल बिहार में कोरोना के 932 मरीज अभी तक हो चुके है बिहार में लगातार प्रवासी मजदूरों का आने का सिलसिला चल रहा है इसमें कोरोना के मरीजों का मिलना  बिहार सरकार की चिंता बढ़ाना लाजमी है 
बिहार सरकार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने बिहार स्वस्थ मंत्रालय को कोरोना महामारी की इस चेन को तोड़ने  के लिए जांच में और वृद्धि लानी होगी |  बिहार के मुख्यमंत्री ने रोज दस हजार जांच करने की आदेश दी | 
ताकि बिहार में जिस तरह अन्य राज्य से प्रवासी मजदुर बिहार में अपने घर आ रहे है उनकी पूरी तरह जांच के बाद कॉन्टैन सेंटर  में 14 से 21 दिनों तक रखा जाये और इसके बाद उनके घरो की और भेजा आये | ये सभी सेण्टर जिला स्तर , ब्लॉक  स्तर , पंचयत स्तर पर बनाया गया है इस  सेण्टर पर प्रवासी मजदूरों को रखा जायेगा | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ