Gogole Drive Kya Hai ? गूगल ड्राइव क्या है? पर अपनी Photo , Document कैसे अपलोड करें ? बिलकुल Simple सी Step के जरिये |
जब हमारे mobile phones में file storage full हो जाती है तो अपने और storage (memory) की आवश्यकता होती है | ऐसे में अगर हमे online storage जो की फ्री में मिल जाये तो इससे और अच्छा क्या हो सकता है | आज हम एक ऐसे ही online storage करने वाला platform के बारे में जानकारी देने वाला हूँ | जिसका नाम Google Drive है |
Google Drive के बारे में नहीं जानते है तो हम बता दे की यह हमारी Document , Photo आदि का Storage करने का काम करता है | जिस तरह हमारे मोबाइल फ़ोन को फोटो , डॉक्यूमेंट रखने के लिए Memory की आवश्यकता होती है | Google Drive हमारी फोटो, डॉक्यूमेंट रखने कार्य करता है |
Google Drive में किसी प्रकांर के Document जैसे Presentatesions, Document को Create भी कर सकते है|
गूगल ड्राइव पर आप अपनी Permission से डॉक्यूमेंट को शेयर भी कर सकते है |
➤ Google Drive कितना Storage देता है ?
गूगल ड्राइव का आज की time का सबसे best cloud storage है जिसके help से users गूगल ड्राइव पर एक साथ बहुत सारे फाइल, डॉक्यूमेंट को upload कर सकता है | गूगल ड्राइव 15 gigabyte (15GB) तक FREE Storage users को देता है | आप अपनी 15GB तक के फ़ाइल को GOOGLE DRIVE पर UPLOAD कर सकते है |
अपनी फाइल को कहीं से भी ऑनलाइन INTERNET CONNECTION से अपने mobile , computer से access कर सकते है |
अगर हम और space यानि storage की आवश्यकता होती है तो हम और online storage purchase कर सकते है यह हमारे फाइल को सहज तरीके और सुरक्षित रखता है
➤ Google Drive का More Storage Subscription Pricing कितना है ?
➽ 15GB का STORAGE बिलकुल फ्री देता है |
➽ अगर हम 100 GB का STORAGE purchase करते है तो $1.99/month
➽ अगर हम 1TB (terabyte ) का STORAGE purchase करते है तो $9 .99/month
➽ अगर हम 10 TB का STORAGE purchase करते है तो $99 .99/month
➽ अगर हम G Suite Account में शामिल होते है तो हमे $5 / month देना पड़ता है |
0 टिप्पणियाँ
It is basic infomation blogger. about latest news like politcs, movies, sport, technology, IT, and earn money by digital. All information in this blogger. plz visit's blogger site.