Gogole Drive Kya Hai ? गूगल ड्राइव क्या है? अपनी Photo , Document कैसे अपलोड करें ? बिलकुल Simple सी Step के जरिये |

Gogole Drive Kya Hai ? गूगल ड्राइव क्या है?  पर अपनी Photo , Document कैसे अपलोड करें ? बिलकुल Simple सी Step के जरिये | 

जब हमारे mobile phones में file storage full हो जाती है तो अपने और storage (memory) की आवश्यकता होती है | ऐसे में अगर हमे online storage जो की फ्री में मिल जाये तो इससे और अच्छा क्या हो सकता है | आज हम एक ऐसे ही online storage करने वाला platform के बारे में जानकारी देने वाला हूँ | जिसका नाम Google Drive है |



Google Drive के बारे में नहीं जानते है तो हम बता दे की यह हमारी Document , Photo आदि का  Storage करने का काम करता है |  जिस तरह हमारे मोबाइल फ़ोन को फोटो , डॉक्यूमेंट रखने के लिए Memory की आवश्यकता होती है | Google Drive हमारी फोटो, डॉक्यूमेंट रखने कार्य करता है  |


    
  Google Drive क्या है ?      



Google Drive एक Basic Free Service है यह Online  Storage भी कह सकते है यह हमारे file , photos को online रखता है  गूगल ने 24 april 2012 को Publical File Document Upload करने के लिए Users  के लिए Lunched किया था Users अपनी फाइल अपलोड करने के बाद दुनिये से कहीं भी Access कर सकेगा | 
Google Drive में किसी प्रकांर के Document जैसे Presentatesions, Document को Create भी कर सकते है| 
गूगल ड्राइव पर आप अपनी Permission से  डॉक्यूमेंट को शेयर भी कर सकते है |   


  Google Drive कितना Storage देता है ?




गूगल ड्राइव का आज की time का सबसे best cloud storage है जिसके help से users गूगल ड्राइव पर एक साथ बहुत सारे फाइल, डॉक्यूमेंट को upload कर सकता है | गूगल ड्राइव 15 gigabyte (15GB) तक FREE Storage users को देता है |  आप अपनी 15GB तक के फ़ाइल को GOOGLE DRIVE पर UPLOAD कर सकते है | 
अपनी फाइल को कहीं से भी ऑनलाइन INTERNET CONNECTION से अपने mobile , computer से access कर सकते है |  

अगर हम और space यानि storage की आवश्यकता होती है तो हम और online storage purchase  कर सकते है यह हमारे फाइल को सहज तरीके और सुरक्षित रखता है 


  Google Drive का More Storage Subscription Pricing कितना है ?



➽ 15GB का STORAGE बिलकुल फ्री देता है | 

➽ अगर हम  100 GB का STORAGE purchase करते है तो $1.99/month  
➽ अगर हम  1TB (terabyte ) का STORAGE purchase करते है तो $9 .99/month  
➽ अगर हम  10 TB का STORAGE purchase करते है तो $99 .99/month  
➽ अगर हम  G Suite  Account में शामिल होते है तो हमे $5 / month देना पड़ता है | 


 Google Drive पर अपनी file , photo कैसे upload करें ?




Mobile में Access करने के लिए ⟹

अगर हम गूगल ड्राइव को access mobile में करते है तो अपने मोबाइल फ़ोन में रखे document, photo पर share वाला option पर क्लिक करें 
और save to drive पर क्लिक करे और save के option पर click करे | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ