बिहार में आज एक मिले कोरोना संक्रमित 150 मरीज अब पहुंच 3511 पॉजिटिव मरीज

बिहार में आज एक मिले कोरोना संक्रमित 150 मरीज अब पहुंच 3511 पॉजिटिव मरीज 



बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलने कि सिलसिला रुके का नाम नहीं ले रहा है बिहार में रोज 100 से अधिक कोरोना मरीजों के पुस्टि हो रही है बिहार में कोरोना भयावा रूप में है बिहार में कोरोना लगातार बढ़ते ही जा रहा है बिहार में अन्य राज्य से आये लोगो में यह पॉजिटिव अधिक पाई जा रही है कोरोना ( Covid 19 ) की संख्या बिहार में 3511 मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके है | 

आज शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीज एक साथ 150 लोगो में पॉजिटिव पाई गई | ये सभी बिहार के अन्य जिलों के है कोरोना पॉजिटिव बिहार में आये रह रहे क्वारंटाइन सेंटर से आ रही है | ये सभी बिहार में गुजरात,  महाराष्ट्र , केरला, नई दिल्ली ये तमाम बड़े बड़े शहरो से आये बिहार के लोग है ये बिहार से अन्य राज्य में अपनी जीवन यपान के लिए कमाने गये थे 

रोहताश के 3 , कैमूर से 3 , भागलपुर से 2 , वैशाली से 1 , सारण से 1 , भोजपुरी से 14  , गया से 5 ,  शिवान से 46 , शेखपुरा से 16 , मुंगेर से 6 , पटना में 3 , सहरसा में 3, जहानाबाद में 3 , नालंदा में 3,  अररिया में 8 , दरभंगा में 17, मधेपुरा में 9 ,  बेगूसराय 19  ,  किशनगंज में 5 , शिवहर में 2 ,  मुज्जफरपुर से 8 , एवं बांका , खगड़िया , बक्सर , पूर्वी चंपारण , समस्तीपुर , जमुई सीतामढ़ी में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव पाए है ये सभी लोग बिहार में अन्य राज्य से आये है 



बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की ठीक होने में भी बढ़ोतरी आई है कुल अभी तक 1311 मरीज ठीक हो चुके है ये सभी अपने-अपने घर पर जा चुके हो बिहार में कोरोना से अभी तक 21 लोग जान दे चुके है पिछले 24 घंटो में कोरोना से 235 मामले सामने आये है और 24 घंटे में 102 लोग ठीक भी हो चुके है    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ