Bihar में कोरोना के आज सुबह 138 पॉजिटिव मरीज मिले - इसके साथ 1872 कुल मरीज साथ ही 10 वीं मौत हो चूका है

Bihar में कोरोना के  आज सुबह 138 पॉजिटिव मरीज  मिले -  इसके साथ 1872 कुल मरीज साथ ही 10 वीं मौत  हो चूका  है 




बिहार कोरोना  मरीजों का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है बिहार में मामले ओर तेजी बढ़ रहे है जिससे बिहार स्वस्थ विभाग की और मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है बिहार में कोरोना का कहर जारी है आज सुबह से कोरोना पॉजिटिव की संख्या 138 हो गई है इसके साथ 1814 मरीज बिहार में कोरोना पॉजिटिव पाई जा चुकी है उम्मीद है ये आंकड़े 2000 के पर तक जा सकते है बिहार में कोरोना से 10 मौत भी हो चुकी है बेगूसराय के जिला अस्पताल में 50 वर्षीय एक  व्यक्ति की मौत हो चुकी है , बिहार में ठीक हुए मरीजों की संख्या 571 हो चुकी है ये सभी अपने अपने घर चले गए है वह पर ये 14 दिन की होम कॉनटिने होने को कहा जा रहा है, 138 मरीज बिहार के अन्य जिलों से देश अन्य राज्य से आये प्रवासी मजदूर है 

देश भर में कोरोना के 1 लाख 12  हजार 3 सौ 59 पॉजिटिव केस मिल चूका है  वही ठीक हुए मरीजों की संख्या 45 हजार 3 सौ , मौत  3 हज़ार 4 सौ 35 संख्या है ,  देश के महराष्ट्र में कोरोना सबसे अधिक केस सामने आये है महाराष्ट्र में कोरोना के 37 हजार 1 सौ 37 है वही मौत की आंकड़ा 13 सौ 25 है |  देश में कोरोना मरीजों की संख्या और लगातार बढ़ती जा रही है देश में 3 हजार से 4 हजार तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिल रहे है | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ