Bihar Corona Virus Update - बिहार में कोरोना के आज मिले 179 मरीज, पंहुचा 2345 का आंकड़ा

Bihar Corona Virus Update - बिहार में कोरोना के आज मिले 179 मरीज, पंहुचा 2345 का आंकड़ा 




बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है बिहार मेंशनिवार को 21 जिलों में 179 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले , बिहार स्वास्थ विभाग की ओर से जारी किये गए | बिहार में Covid 19 का कहर और तेजी से अपनी पैर पसार रहा है ये आकड़े इतनी तेजी से फ़ैल रहा है , एक दिन में 100 से ज्याद कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आ रहा है , बिहार में कोरोना वायरस की जांच और बढ़ाई गई और कोरोना के केस में तेजी आई | 

कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लगाया गया | और देश की सभी फैक्ट्री , कारखानों एवं कंपनी बंद हो जाने के कारण उनको खाने में समस्या आने लगे देश में 24 मार्च -14 अप्रैल ,  15 अप्रैल से 3 मई , 4 मई से 17 तक और अब 18  मई से 31 मई तक लॉक डाउन को बढ़ाया गया , जिससे मजदुर तबके के लोगो को खाने -पिने में समस्या आने के कारन ये अपने राज्य की और लौट ने लगे , बिहार के अन्य राज्य में लगभग 10 लाख मजदुर अन्य राज्य में मजदूरी करते है , सरकार द्वारा श्रमिक ट्रेन के जरिये उनके राज्य के जिला स्टेशन तक  श्रमिक लोगो को लाया गया और उन्हें अपने क्षेत्र ब्लॉक में बने  क्वारंटाइन सेण्टर में मजदूरों को 14 तक रखा जा रहा है और अब उन क्वारंटाइन सेण्टर से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों पॉजिटिव निकल रहे है ,

देश भर में कोरोना के 1 लाख 25  हजार 1 सौ 01  पॉजिटिव केस मिल चूका है बिहार में कोरोना की ग्राफ मई के मध्य में देखने को मिल रहा है कुल 2345 कोरोना संक्रमितों की संख्या , वही ठीक हुए मरीज की संख्या 629 और मौत 11 लोगो की हो चुकी है   वही ठीक हुए मरीजों की संख्या 51  हजार 7 सौ 84, मौत  3 हज़ार 7 सौ 20 संख्या है ,  देश के महराष्ट्र में कोरोना सबसे अधिक केस सामने आये है महाराष्ट्र में कोरोना के 44 हजार 5 सौ 82 है वही मौत की आंकड़ा 15 सौ 17 है |  देश में कोरोना मरीजों की संख्या और लगातार बढ़ती जा रही है देश में 4 हजार से 6 हजार तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिल रहे है | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ