Bseb 10th Scrutiny Apply 2020 :- मैट्रिक में अगर नम्बर से नहीं संतुष्ट 29 मई से शुरु होगी आवेदन लेने की प्रक्रिया

Bseb 10th Scrutiny Apply 2020 :-  मैट्रिक में अगर नम्बर से नहीं संतुष्ट 29 मई से शुरु होगी आवेदन लेने की प्रक्रिया

29 मई को Active होगा  Scrutiny Apply Link -  http://biharboardonline.com/


Bseb 10th Scrutiny Apply 2020



बिहार बोर्ड मेट्रिक का रिजल्ट को 26 मई दिन मंगलवार दोपहर 12:30 से पहले रिजल्ट को जारी कर दिया गया था बिहार में इस साल दसवीं में 80.59 प्रतीशत स्टुडेंट पास किये है

बिहार बोर्ड मैट्रिक  स्क्रूटिनी के 29 मई से 12 जून तक बिहार बोर्ड लेंगी ऑनलाइन फ़ॉर्म | इसकी जानकारी।  बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने दी आनंद किशोर ने बताया की जिन स्टुडेंट अपनी उत्तरपुस्तिका की दुबारा से मूल्यांकन करवाना चाहते हैं ये 29 मई से 12 जून तक स्क्रूटिनी के जरिये ऑनलाइन आवेदन दे सकते है इसके लिए आप से पर विषय 70 रुपये ऑनलाइन भुगतान  क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं नेटबैंकिंग के द्वारा कर सकते है | बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.com अपनी आवेदन दे सकते है 




बिहार के रोहतास जिला के हिमांशु राज ने बिहार मैट्रिक टॉपर बने है हिमांशु राज रोहतास के जनता हाई स्कूल के है हिमांशु राज ने 481 अंक 96.20 प्रतीशत के साथ बिहार टॉपर में शामिल हो कर अपनी प्रदेश और अपने जिला , माता पिता का नाम उच्च किये | हिमांशु राज के पिता सब्जी बेचने के साथ कुछ बच्चो को घर पढते थे 


हिमांशु अपनी सफ़लता के बारे में बताता है कि वह रोज 13 से 14 घंटो तक पढाई करते थे साथ ही अपने पिता के काम से हाथ भी बढ़ाते थे अपनी सफ़लता का सरेह अपने माता-पिता और अपने शिक्षण को देते है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ