India Post GDS recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। भारतीय डाक विभाग में जीडीएस यानी कि ग्रामीण डाक सेवक (Dak Sevak)और ब्रांच पोस्ट मास्टर (Branch Post Master) के पदों पर एक बार फिर बंपर भर्तियां करने जा रहा है। इसके तहत आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में कुल 3400 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें आंध्र प्रदेश में 2,296 और तेलंगाना 1,150 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर रजिस्ट्रेशन फार्म भरने और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 26 फरवरी, 2021 तक तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आंध्र प्रदेश में 2,296 पदों पर होंगी नियुक्तियां
इस सर्किल में भर्ती अभियान 2296 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इनमें से 947 रिक्तियां अनारक्षित वर्ग, 507 ओबीसी ईडब्ल्यूएस 324, एससी 279, एसटी 143, पीडब्ल्यूडी-सी 35, पीडब्ल्यूडी-बी 34, पीडब्ल्यूडी-ए 18,पीडब्ल्यूडी-डीई श्रेणी के लिए 9 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ग्रामीण डाक सेवक की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास राज्य सरकारों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10 वीं कक्षा का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा पास प्रमाणपत्र होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार को कम से कम 10 वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन करना चाहिए था।
ये होगी फीस
OBC, EWS पुरुष आवेदक को 100 का शुल्क देना चाहिए। ऐसे में जिस उम्मीदवार को भुगतान करने के लिए प्रधान डाकघर जाकर फीस देनी होगी।
0 टिप्पणियाँ
It is basic infomation blogger. about latest news like politcs, movies, sport, technology, IT, and earn money by digital. All information in this blogger. plz visit's blogger site.