BSEB Bihar Board OFSS Admission 2021: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट लेवल की शिक्षा देने वाले स्कूल कॉलेजों और उसमें उपलब्ध स्ट्रीमवाइज सीटों की लिस्ट जारी की है। बिहार में 11वीं में नामांकन के लिए विषयवार कॉलेज और स्कूलों की सूची छात्र ओएफएसएस वेबसाइट ofssbihar.in पर देख सकते हैं। छात्रों की सुविधा के लिए कॉलेज और स्कूल की जिलावार सूची अपडेट की गई है। इससे पहले स्कूल और कॉलेजों को संकाय और विषयवार सूची की जांच करने का मौका बोर्ड ने दिया है।
स्कूल और कॉलेज सीटों पर आपत्ति 9 से 13 जून तक कर सकेंगे। ज्ञात हो कि इस बार मैट्रिक में 12 लाख 93 हजार 054 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इन सभी को ओएफएसएस के माध्यम से कक्षा 11वीं में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया जायेगा। मालूम हो कि 2020 में 11वीं में नामांकन के लिए 3654 स्कूल और कॉलेजों की सूची जारी की गयी थी। इसमें तीनों संकाय कला, विज्ञान और वाणिज्य मिलाकर 17 लाख 480 सीटें बोर्ड द्वारा जारी की गयी थी। इसमें कला संकाय में 7,68,156 सीटें, विज्ञान संकाय में 7,02,576 सीटें और वाणिज्य संकाय में 2,29,748 सीटें निर्धारित थीं। इसमें लगभग 11 लाख सीटों पर नामांकन भी हुए थे।
0 टिप्पणियाँ
It is basic infomation blogger. about latest news like politcs, movies, sport, technology, IT, and earn money by digital. All information in this blogger. plz visit's blogger site.