श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा विशेष ट्रेन सेवा का संचालन किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन बढ़नी और देवघर के बीच गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, मुंगेर, सुलतानगंज और भागलपुर होते हुए चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 05028/05027 बढ़नी–देवघर–बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल का संचालन 9 जुलाई 2025 से 11 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
05028 बढ़नी–देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन बढ़नी से रोजाना शाम 5:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन तड़के 1:20 बजे हाजीपुर, 2:15 बजे शाहपुर पटोरी, 3:10 बजे बरौनी, 3:40 बजे बेगूसराय, 5:15 बजे मुंगेर, 6:40 बजे सुलतानगंज सहित कई स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 1:00 बजे देवघर पहुंचेगी।वहीं, वापसी दिशा में 05027 देवघर–बढ़नी स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन शाम 6:45 बजे देवघर से खुलेगी। यह ट्रेन रात 9:28 बजे सुलतानगंज, 11:15 बजे मुंगेर, 12:08 बजे बेगूसराय, 12:30 बजे बरौनी, 1:30 बजे शाहपुर पटोरी, 2:30 बजे हाजीपुर, 5:00 बजे छपरा, 9:30 बजे गोरखपुर होते हुए दोपहर 12:30 बजे बढ़नी पहुंचेगी।
इस विशेष ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे, जिनमें 6 शयनयान (स्लीपर) कोच, 7 सामान्य श्रेणी के कोच और 2 एसएलआर (गार्ड/लगेज) कोच शामिल हैं। रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार यह स्पेशल सेवा श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों और अन्य श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए चलाई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
It is basic infomation blogger. about latest news like politcs, movies, sport, technology, IT, and earn money by digital. All information in this blogger. plz visit's blogger site.