12 मई से देश में चलेगा पैसेंजर ट्रेन

12 मई से देश में पैसेंजर ट्रेन चले कि हरी झंडी दी गई है रेलवे बोर्ड की ओर से जिहा 12 मई से देश में चलेगा पैसेंजर ट्रेन |


इसकी बुकिंग 11 मई शाम से शुरू कर दिया जायेगा 
पूरे देश में कुल 15  ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया 
रेलवे बोर्ड ने पूरी तैयारी के साथ इस कोरोना महामारी में देश के लिए अच्छी सुविधा के साथ इस शुरुआत करेगी
अगर आप ट्रेन से सफर कर ते है तो आप को स्टेशन पर मेडिकल प्रोसेस से गुजरना होगा आपकी स्कैनिंग की जाएगी| 
कहा से चलेगी ट्रेन 
ट्रेन का परिचालन देश के विभिन्न राज्यों के लिए जाने के लिए शुरू की जाएगी| दिल्ली, कोलकाता, डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना आदि शहर के लिए शुरू की जाएगी|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ