टिक-टॉक डांसर " दीपक सिंघड़ " की डांस के कारण उसकी बदल दी जिंदगी |

हेल्लो दोस्तो आप सभी को हिन्दी लाइव ज्ञान में स्वागत है आज हम आपको बहुत ही पोपुलर डांस कलाकार के बारे में कुछ अनसुनी कहानियां बताने जा रहे हैं आप सभी इस डांस कलाकार को जरूर जानते होते हो गए जिनका टिक टोक वीडियो खूब वायरल हो रहा है बॉलीवुड  के बहुत सारे सेलिब्रेटी ने दीपक सिंघड के विडियोज  के साथ दुवेड विडियोज बनाए 

बॉलीवुड कोरिॉग्राफर टेरेंस लुईस ने कहा

लेकिन बॉलीवुड पॉपुलर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने वह बात कही जो कोई सेलिब्रेटी ने नहीं कहा होगा टेरेंस लुईस ने दीपक सिंघाड के टिक टोक वीडियो देखने के बाद अपने डांस शो में पार्टिसिपेट होने का ऑफर दिया है टेरेंस लुईस ने कहा कि आप "अपने विडियोज में बोलते हैं मैं गरीब हूं मेरे सोच से गरीब वह होता है जिसके पास टेलेंट नहीं होता है  " टेरेंस लुईस ने दीपक सिंघाड़ को बहुत प्रशंसा की|


दीपक सिंघाड़ का वास्तविक नाम है
दीपक सींघड ने एक वीडियो के जरिए अपनी जिंदगी की वह सच्चाई बताई जो सब कोई सोचने पर मजबूत हो जायेगे कि इस गरीबी में यह अपना टेलेंट को नहीं मरा |
जिनको हम दीपक सींघड़ के नाम से जानते है वह दीपक सिंघाड़ नहीं है उसका नाम उदय सिंह है उसका पिता ने आत्महत्या करने के बाद उसकी परिवार में बहुत सारी कड़नाई आई वह खुद मजदूरी करते है और अपने मां के साथ एक छोटे से झोपड़ी में रहते हैं

अपने टेलेंट को नहीं छोड़ा

 उदय सिंह अपने टेलेंट को जो अपने आप के सामने प्रेजेंट करते थे एक एक लड़का उसको डांस करते हुए देखा और उसे डांस वीडियो रिकॉर्ड करके अपने नाम पर टिक टोक अकाउंट दीपक सिंघाड़ नाम से बना या और। टिक टोक पर अपलोड कर दिया और वीडियो वायरल हो गया | ये सभी बातें वह खुद एक वीडियो के जरिए बताई है 
दीपक सिंघाड़ा उसका नाम नहीं। है दीपक सिंघाड़ा उसके रिकॉर्ड की वीडियो  करने वाला का है 
आपको कैसा लगा ये खबर कॉमेंट में लिखकर बताए|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ