EMI क्या है ? मोबाइल को कैसे खरीदे ?

EMI क्या है ? मोबाइल को कैसे खरीदे ?



किसी भी व्यक्ति की चाह होती है की वह अच्छे से अच्छे मोबाइल अपने पास रखे , मगर पैसे नहीं होने के कारण वह इस शौक को पूरा नहीं कर पता है EMI पर मोबाइल ले, क्या लेना सही है ? इन सभी सारे सवालो का जवाब देंगे , 
आज हम  आपको बतायेगे की EMI पर मोबाइल कैसे ख़रीदे| अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है या नहीं भी है | आज के समय सभी लोग ऑनलाइन ही मोबाइल खरीदना पसंद करते है क्योकि घर बैढे अपने मनचाहा अपनी तरीका से फ़ोन को देख कर ऑनलाइन कर देते है और अच्छी तरह घर तक पहुंच जाता है 


EMI की क्या है ? 
पहले हम आपको यह बता देता हु की EMI क्या होता है और इसका फूल  फॉर्म क्या है EMI का फुल फॉर्म    इक्वेटेड मंथली इन्सटॉलमेंट ( Equated Monthly Installment )  होता है | इसका मतलब होता है की कंपनी द्वारा तय की गई EMI  हर महीने तय तिथि को रुपये को देना , यदि आप कोई सामान EMI पर ख़रीदे है तो हर महीने तय तिथि को थोड़ा -थोड़ा  कर ले दिया जाता है अगर हम इसे किस्तों में देना भी कहा सकते है | 

EMI पर आप 3 , 6 , 9 , 12 महीनो के प्लान से मुताबिल इसका PAY करने के लिए दिया जाता है
आप चाहे तो टोटल अमाउंट  डाउन पेमेंट कर के EMI पर फ़ोन को खरीद सकते है या फिर बिना डाउन पेमेंट के EMI पर फ़ोन को ले सकते है | 


EMI पर मोबाइल को कैसे ख़रीदे ?
EMI पर मोबाइल को दो तरीको से ख़रीदा जा सकता है एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन | सभी लोग ऑनलाइन की फ़ोन को ख़रीदना पसंद करते है ऑफलाइन में उतना नहीं पसंद करते है अगर हम ऑनलाइन  और ऑफलाइन फ़ोन को खरीदते है तो क्रेडिट कार्ड की आवश्कता होती है क्रेडिट कार्ड के जरिये कस्टमर के अकाउंट से मंथली पैसे को कंपनी द्वारा ले लिया जाता है | 

किना क्रेडिट कार्ड के EMI से फ़ोन कैसे ले ?
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है और EMI पर फ़ोन को लेना कहते है तो आपके पास ये निम्न डॉक्यूमेंट होना चाहिए 
🔺 पासपोर्ट फोटो 
🔺 आधार कार्ड 
🔺 बैंक का पासबुक 
🔺 पहचान पत्र 
आप अपने शहर के दुकान में ये सभी डॉक्यूमेंट को लेकर जाये और दुकानदार को बातये और वह आपको कुछ स्टेप के जरिये आपको EMI पर फ़ोन को दे दिया जायेगा ,
जरुरी बाते EMI पर लेने से पहले अग्रीमेंट डॉक्यूमेंट को केयरफुल्ली पढ़े जरूर इसके बाद आप फ़ोन को ले | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ