Bihar Board 10th Result 2020 - बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट का इंतेज़ार कर रहे है परीक्षार्थी आज सोमवार को आने की आसार

Bihar Board 10th Result 2020 -  बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट का इंतेज़ार कर रहे है परीक्षार्थी आज सोमवार को आने की आसार 


बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थी बीच इंतेज़ार की मौहोल देखा जा रहा है परीक्षार्थियों को उम्मीद है कि रिजल्ट आज जारी की जा सकती हैं और परीक्षार्थी रिजल्ट को देखने के लिए बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए बैठे है बिहार बोर्ड ओर से किसी तरह का रिजल्ट को लेकर डेट का घोषण नहीं की गई है बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट शनिवार को जारी होनी थी मगर कुछ तकनिकी के कारन ना हो सकी | 

छात्रों को उम्मीद है की रिजल्ट को लेकर आज नया संदेस बोर्ड की ओर के जारी की जा सकती है , बोर्ड ने अपनी सभी वेबसाइट को खोल रखी है, बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in है और बिहार बोर्ड की वेबसाइट है www.bsebbihar.com , www.bsebinteredu.in , biharboard.online साइट है जो की बिहार बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट है आप इन साइट पर जा कर अपनी रिजल्ट को चेक कर सकेगे | 

कैसे चेक करेंगे  10 वीं का रिजल्ट -   
छात्र को हमारे वेबसाइट के जरिये बताया गया था की 19  मई को रिजल्ट को जारी नहीं किया जायेगा | लेकिन बोर्ड के द्वारा अधिकारी पुस्टि नहीं की गई है , कैसे चेक करे रिजल्ट को छात्र अपने प्रवेश पत्र अपने साथ रखे और www.biharboardonline.bihar .gov .in , www.biharboard.online , www.biharboard.ac.in की वेबसाइट पर जा कर अपनी प्रवेश पत्र पर दर्ज रोल कोड  और रोल नंबर को टाइप करे और सबमिट पर क्लिक करें | आपकी रिजल्ट दिखने लगेगी | 

इन साइट पर आएगा रिजल्ट (Website List ) -
बिहार विद्यालय समिति द्वारा तीन साइट पर रिजल्ट आएगा 
1. www.biharborad.online
2. www.biharboardonline.bihar.gov.in
3. www.biharboard.ac.in
4. bsebbihar.com
5. bsebinteredu.in


ये तीन साइट बिहार board की ही साइट है इस पर आप रिजल्ट को चेक कर सकते है | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ