जापान ने ना की लॉक डाउन और जीता कोरोना का जंग , किसी तरह की दुकानों को नहीं किया गया बंद

जापान ने ना की लॉक डाउन और जीता कोरोना का जंग , किसी तरह की दुकानों को नहीं किया गया बंद



पूरा विश्व एक तरफ कोरोना वायरस से तबाह है वहीं जापान में जीवन-यापन एक सामान्य  की तरह है जापान से कोरोना वायरस की जंग को बिना लॉक डाउन किये कैसे जीती | यह पुरे विश्व को सिखने की जरुरत है यहाँ सैलून , कपडे की दुकान , मॉल काम्प्लेक्स ना बंद थी ना ही आवाजाही पर पाबंदिया थी फिर भी आसानी से जीता कोरोना संक्रमण को थामे रहा   | जंहा अमेरिका में मौत की आंकड़ा 1 लाख तक पहुंचने वाली है और भारत में 4 हजार तक आंकड़ा पहुंचने वाली है वहीं जापान में मात्रा 808 लोगो की मौत हुई | जापान में ऐसा कैसे हुआ | वही जापान बड़े देशो में से पहला देश है जहा रोग से निपटने के लिए सीडीसी के पास किसी तरह से रोग नियंत्रण केंद्र भी नहीं है | 

जापान से कैसे जीता कोरोना की जंग ?
1 .  जापान के लोग मासक पहने का आदत है यह के लोग अगर घर से बाहर जाते है तो ये मॉस्क पहन कर निकलते है यह के लोग के जीवन शैली में मुँह के बिन्दे भी काम फैलते है अगर किसी तरह का महामारी एक खतरा रहता है तो सबसे पहले स्कूल को बंद कर देते है | 
2. यह पर मोटे लोगो की संख्या काम है यह के लोग काम ही ऐसे लोग है जो मोटापे के शिकार है | 
3.  जापान में 50 हजार से जयादा प्रशिक्षित स्वस्थकर्मी है जिन्हे 2018 में इन्फ्लून्जा के लिए विशेष तरह से प्रशिक्षण किया गया है जब जनवरी में पहला मामला सामने आया था तो इन्हे सक्रीय किया गया था जापान ने समूह वाली जगह अस्पताल , कलब , जिम आदि पर विशेष तरह से नजर बनाये रखा | 
4. यहाँ की सरकार ने जागरूकता की ओर अधिक ध्यान देने लगा सरकार जनता को सावधान रहने, रोग से कैसे बचे इस पर ध्यान देने लगी | 

भारत में कोरोना की हाल क्या है देखे निचे 
भारत  में कोरोना के 1 लाख 25  हजार 1 सौ 01  पॉजिटिव केस मिल चूका है बिहार में कोरोना की ग्राफ मई के मध्य में देखने को मिल रहा है कुल 2345 कोरोना संक्रमितों की संख्या , वही ठीक हुए मरीज की संख्या 629 और मौत 11 लोगो की हो चुकी है   वही ठीक हुए मरीजों की संख्या 51  हजार 7 सौ 84, मौत  3 हज़ार 7 सौ 20 संख्या है ,  देश के महराष्ट्र में कोरोना सबसे अधिक केस सामने आये है महाराष्ट्र में कोरोना के 44 हजार 5 सौ 82 है वही मौत की आंकड़ा 15 सौ 17 है |  देश में कोरोना मरीजों की संख्या और लगातार बढ़ती जा रही है देश में 4 हजार से 6 हजार तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिल रहे है | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ