India Covid 19 News - भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के करीब

India Covid 19 News -  भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के करीब 

Corona virus - covid19india


पुरे विश्व में कोरोना ( Covid 19 ) संक्रमण में काफी अधिक बढ़ती जा रही है पुरे विश्व में Covid-19 से 55 लाख लोग प्रभावित हो चुके है और मौतों की आंकड़ा  3 लाख 50 हजार तक पहुंचे वाला है एवं इस कोरोना वायरस संक्रमण से बाहर निकले वाले लोगो की संख्या 23 लाख  अधिक है कोरोना संक्रमित मरीजों में रिकवरी रेट देख कर रहत मिल सकती है 

विश्व भर की बात करे तो सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अमेरिका में दिखने को मिल रहा है 16 लाख से अधिक लोग इसके चपेट में आ चुके है 1 लाख तक मौत की आंकड़ा पहुंचने वाली है अमेरिका में कोरोना वायरस से लड़ाई जीते वाले की संख्या 4 लाख 51 हजार तक पहुंच चुकी है अमेरिका जैसे देश जो अपने आप में विश्व में पॉवरफुल देश मानता है वह आज इस कोरोना ( Covid-19 ) वायरस के आगे अपने घुटने टेक चुकी है | 

भारत में कोरोना वायरस ( Covid19india  ) से 1 लाख 38 हजार लोग इससे से प्रभवित हो चुके है भारत में कोरोना से 4 हजार 21 लोगो की मौत हो चुकी है और 57 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस की इस जंग को जीत कर अपनी घर जा चुके है भारत में कोरोना के केस भारत के सभी राज्य तक फ़ैल गई है कोई ऐसा राज्य नहीं बच जो कोरोना से प्रभवित नहीं है भारत में महाराष्ट्र राज्य जो कोरोना की इस जंग में काफी प्रभावित है महाराष्ट्र में कोरोना के 50 हजार से अधिक मामले है और मौतों की बात करे तो 16 सौ मौत सिर्फ महाराष्ट्र में हो चुकी है महाराष्ट्र में 14 हजार 6 सौ लोग इस जंग को जीते है 

मगर जिस तरह पुरे विश्व के लोगो को कोरोना अपनी चपेट में ले रखा है और हमे इस महामारी से बचना जरुरी है इस के लिए सरकार द्वारा जो नियम निर्देश जारी कर रही है उसे आप लोग जरूर फॉलो करे और इसमें सरकार की मदद करे | अपने स्वस्थ की ख्याल रखे , बिना डॉक्टर के सलाह के बिना किसी तरह का मेडिसन का प्रयोग ना करे | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ