Bihar Board 10th Result 2020 - चेयरमैन आनंद किशोर ने बताय मैट्रिक का रिजल्ट 26 मई मंगलवार को जारी

बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताय मैट्रिक का रिजल्ट 26 मई मंगलवार को जारी किया जाएगा
BiHAR Board Matric Resul 26 MAI 2020  - HINDI LIVE GYAN


बिहार बोर्ड मेट्रिक के परीक्षाथियों के लिए अच्छी खबर आई है बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया की कल दिनांक 26 मई दिन मंगलवार को दोपहर के 12 :30 बजे बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट को जारी कर दिया जायेगा | 15 लाख 29 हजार परीक्षार्थी का परिणाम आनी है Bseb चेयरमैन आनंद किशोर ने और बताया की रिजल्ट को बिहार शिक्षा मंत्री श्री कृष्णानंद प्रसाद वर्मा द्वारा जारी किया जायेगा | किसी तरह का प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कि जाएगी | इस साल 15 लाख 29 हजार छात्र-छात्राएं  मेट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमे 7 लाख 83 हजार छात्राएं और शेष छात्र शामिल थे मैट्रिक की परीक्षा 17 फ़रवरी से 27 फ़रवरी तक चली थी 3 महीने बात रिजल्ट को जारी किया जा रहा है कोरोना वायरस के कारण देश में  लॉकडॉउन लग गई जिससे  उत्तरपुस्तिका  के मूल्यांकन में देरी हुई |  

बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताय मैट्रिक का रिजल्ट 26 मई मंगलवार को जारी किया जाएगा 

कैसे चेक करेंगे  10 वीं का रिजल्ट -   
छात्र को हमारे वेबसाइट के जरिये बताया गया था की 19  मई को रिजल्ट को जारी नहीं किया जायेगा | लेकिन बोर्ड के द्वारा अधिकारी पुस्टि नहीं की गई है , कैसे चेक करे रिजल्ट को छात्र अपने प्रवेश पत्र अपने साथ रखे और www.biharboardonline.bihar .gov .in , www.biharboard.online , www.biharboard.ac.in की वेबसाइट पर जा कर अपनी प्रवेश पत्र पर दर्ज रोल कोड  और रोल नंबर को टाइप करे और सबमिट पर क्लिक करें | आपकी रिजल्ट दिखने लगेगी | 

इन साइट पर आएगा रिजल्ट (Website List ) -
बिहार विद्यालय समिति द्वारा तीन साइट पर रिजल्ट आएगा 
1. www.biharborad.online
2. www.biharboardonline.bihar.gov.in
3. www.biharboard.ac.in
4. bsebbihar.com
5. bsebinteredu.in

ये तीन साइट बिहार board की ही साइट है इस पर आप रिजल्ट को चेक कर सकते है | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ