Google Meet क्या है ? Google Meet Kya Hai ? वीडियो Meeting कैसी करें

Google Meet क्या है ?  Mail पर वीडियो Meeting कैसी करें - Gmail Meet ( Google Meet ) Use conference call

आज की इस Digital World में सभी कार्य internet के माध्यम से होने से घर पर ही बैढ़े सभी काम आशानि से हो जाती है बिना किसी के help से digital होना आज  के इस  time में सभी को जरूर नहीं सिर्फ मज़बूरी हो गई | 
पहले के time में अगर हमे अपने office में file भेजनी होती थी तो हम स्वंय अगले दिन office में file ले जाते थे लेकिन अब हम किसी भी  time अपने office में फाइल को भेज सकते है और काम में delay न हो सके | 

आज world fast होने की रख रही है और आज हो भी रही है | GOOGLE ने और दुनिया तेजी से आगे बढ़े इसके लिए google ने  Gmail पर meeting करने के लिए एक option दिया है तो आप कही भी किसी time अपने business के बारे में meeting कर सकते है Security के साथ | 
हम इसे online Study के लिए अच्छी uses कर सकते है बिलकुल simple step के जरिये | 

Google Meet क्या है ? 
Google Meet  यह basic video calling होती है इसका Lunch 20 अप्रैल 2020 को हुआ है  जिसके माध्यम से एक कॉल में अनेक लोग एक साथ बाते कर सकते है Google meet के माध्यम से classes rooms  , Team Meeting , Celebrations आदि काम एक साथ बड़े पैमेने पर देख सकते है | आप  अपने screen a, specific window को प्रस्तुत कर अपने documents, presentations, spreadsheets को meeting में साक्षा कर सकते है\
यह सरल साधन है जिसके जरिये हम कही भी चाहे हम travel कर रहे है | 

Google Meet में एक साथ कितने लोग Participants  हो सकते है 
गूगल मीट में एक साथ 16 लोग ( 16 People ) इसमें जुड़ सकते है गूगल ने बताया है की इसकी सिमा सितम्बर में 250 लोग एक साथ जुड़ सकेंगे ा | 

Google Meet में Recording कर सकते है 
गूगल मीट में अपनी मीटिंग का रिकॉर्डिंग बिलकुल कर सकते है


Google Meet Accessibility features 
➤➤  Live Caption -  अगर कोई व्यक्ति मीटिंग में join है और अपनी बातो और अपनी प्रतिभा को रखना चाहता है तो वह Live Caption प्रदर्शित होने लगता है वह बैठक में क्या बोला अगर वीडियो रिकॉर्ड करते है तो हम Live caption को रिकॉर्ड नहीं कर सकते है | 
 ➤➤  Screen readers and magnifiers —   Blind या low vision वाले व्यक्ति के लिए the built-in screen reader का feature दिया गया है इसमें आप full-page zoom, high-contrast color, and accessibility extensions को  Chrome Browser  में use कर सकते है 
➤➤  Keyboard shortcuts—  इसे keyboard के shortcuts के जरिये इस access कर सकते है | 
➤➤ Google meeting room hardware— का features available है जिसमे आप अपनी मीटिंग को और बेहतर बना सकते है 

Meet in Gmail Of  Web - जीमेल में वेब मीटिंग 
जीमेल में इसका Option Available कर दिया गया है जीमेल open करने पर meet option दिया गया है | उस में Start  a meeting , join a meeting का features  दिया गया है | laptop , Pc में web display से मीटिंग कर सकते है | 


क्या Present कर सकते है | 
➤➤  अपने नया कर्मचारी ( New employee training ) प्रक्षिशण कर सकते है
➤➤  अपने ग्राहकों ( new clients )  के बारे में विचार विमर्स कर सकते है 
➤➤  Meeting Notes , Project , Road Map आदि का 
➤➤  research Proposal edit कर सकते है 

कौन कौन इसका Google Meet का uses कर सकते है 
google meet uses उन लोग कर सकते है जिनके पास गूगल का account होना जरुरी होगी | अगर आप school जैसे बड़े संस्थान में इसका उपयोग G Suite Account से कर सकते है | ताकि आप की रिकॉर्ड data store हो सके | आप गूगल अकाउंट से sing in जाये | 


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

It is basic infomation blogger. about latest news like politcs, movies, sport, technology, IT, and earn money by digital. All information in this blogger. plz visit's blogger site.