SSP ने बोले भोजपुरी भाषा शांत किये भड़के मजदूरों को

SSP (आईपीएस ) ने बोले भोजपुरी भाषा ||  शांत किये  भड़के  मजदूरों को || 

जम्मू कश्मीर के कठुआ में फैक्ट्री के द्वारा मजदूरों को भुगतान नहीं किये जाने पर मजदूरों के द्वारा प्रदर्शन कर तोड़ फोड़ किया गया |  इस बिच इलाके में पोस्टेड आईपीएस अफसर (SSP ) शैलेन्द्र मिश्रा ने इलाके का कमान अपने हाथो में लिए और अपने भोजपुरिया  अंदाज में भड़के मजदूरों को भोजपुरी भाषा के जरिये मजदूरों को शांत किया |  

दरसल बात जम्मू कश्मीर के कठुआ में बिहार एवं अन्य राज्य के प्रवासी मजदुर कठुआ में चेनाब टेक्सटाइल मिल ( CHENAB  TEXTILE  MILL ) में मजदुर अपने वेतन भुगतान को लेकर मिल ( CHENAB  TEXTILE  MILL )  के सामने प्रदर्शन और तोड़ फोड़ करने लगे | 

 इसकी बिच कठुआ इलाके के एसएसपी (SSP) शैलेन्द्र मिश्रा ने इलाके का कमान अपने हाथो में लिए और बाकि सभी सिपाहीओं को पीछे हटने का आदेश किये और उग्र भीड़ में अकेले  भड़के मजदुर को शांत करने की कोशिश किये और बोले " मै भी बहार से आये है नौकरी करने फिलाल आपको देख रेख करना है " और कई बाते ये  भोजपुरी में बोले | 

तब जाके मजदुर शांत हो पाए | और मजदूरों को उनकी वेतन जल्द ही भुगतान करने का सांत्वना किया | 
इसमें अधिकांश मजदुर बिहार के रहने वाले थे और एसएसपी शैलेन्द्र मिश्रा का सम्बन्ध बिहार से बतया जा रहा है | 
अगर आपको हमारे दवरा बताई गई जानकरी कैसी लगी कॉमंट करके बताये | और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ