स्नातक पार्ट वन में एडमिशन के लिए सोमवार को जारी होगा मेरिट लिस्ट - मगध यूनिवर्सिटी बोधगया

स्नातक में दाखिले के लिए मगध यूनिवर्सिटी ने सोमवार को मेरिट सूची जारी करेगी | स्नातक पार्ट वन में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी अपनी मैरिट सूची में नाम जिस कॉलेज/महाविद्यालय में देगा ये उस कॉलेज/महाविद्यालय में जा कर अपनी दाखिला ले सकते हैं | 
मगध यूनिवर्सिटी के 19 अंगिभूत व 44 संबद्ध कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी | 

मगध यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट वन कला, वाणिज्य और विज्ञान में एडमिशन के लिए 1 लाख 48 हजार छात्र/छात्रों ने नामांकन के लिए आवेदन किया गया है | मगध यूनिवर्सिटी के डियसडबलू कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार |




मगध यूनिवर्सिटी के अंतर्गत गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद व अरवल जिले के 19 अंगिभूत व 44 संबद्ध कॉलेज/ महाविद्यालय  शामिल हैं |  इस कॉलेज में नामांकन के प्रक्रिया मेघा सूची जारी होने के बाद शुरू हो जाएगी | इन कॉलेजों में कुल 1 लाख 25 हजार सीट पर नामांकन लिया जायेगा | 

मगध यूनिवर्सिटी के डियसडबलू कार्यालय के प्रो आरपीएस चौहान ने बताया कि मेघा सूची में जारी नाम के अनुसार ये अपने कॉलेज में नामांकन लेे सकते हैं और  ये बताया कि एडमिशन शुल्क नहीं लिया जायेगा |

मगध यूनिवर्सिटी के मेरिट लिस्ट जारी देखने के लिए इस वेबसाइट पर जाए - magadhuniversity.in 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ