मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत मैट्रिक परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से पास सभी छात्रों को 10 हजार की राशि दी जाती है |
👉 श्रेणी अनुसार किनको मिलेगी ये राशि
1. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना :- इस योजना के अंतर्गत आने वाले समान्य वर्ग एवं पिछङा वर्ग के केवल प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण बालिका को यह 10 हजार की राशि दी जाएगी |
2. मुख्यमंत्री विधार्थी प्रोत्साहन योजना :- इस योजना के अन्तर्गत उच्च जाति ( अल्पसंख्यक सहित ) विद्यार्थी जो प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किये है और जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार होनी चाहिए उन्हीं विद्यार्थी को 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी |
3. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेघावृती योजना :- इस योजना के अंतर्गत आने वाले पिछड़ा वर्ग के सभी बालको के लिए है जो प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किये है जिनकी परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार है उन विद्यार्थी को यह 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी
|
4. मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेघावृत योजना :- इस योजना के अंतर्गत आने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के बालक / बालिका को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों 10 हजार की राशि को दी जानी है
5. मुख्यमंत्री अनु० जाति एवं अनु० जनजाति मेगावृती योजना :- इस योजना के अंतर्गत आने वाले अनु० जाति एवं अनु० जनजाति श्रेणी के बालक/बालिका अगर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण है तो 10 हजार की राशि दी जाएगी वहीं अगर द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण है तो 8 हजार की राशि दी जाएगी |
👉 क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत है
➡️ रजिस्ट्रेशन नंबर ( एडमिट कार्ड या मार्क शीट )
➡️ आधार कार्ड
➡️ मोबाईल नम्बर
➡️ बैंक का पासबुक
➡️ आय प्रमाण पत्र ( उच्च जाति एवं पिछड़ा जाति के लिए )
👉नोटिस:-
आपको किसी भी तरह डॉक्यूमेंट को स्कूल या महाविद्यालय में देने की जरूरत नहीं है यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जायेगे |
आप अपने लैपटॉप/मोबाईल/कंप्यूटर या भीर अपने नजदीकी सीएससी सेंटर / वसुधा केंद्र पर जाकर भर सकते हैं सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए |
यह योजना की राशि सीधे बैंक के माध्यम से आवेदक के बैंक खाते में NIC के माध्यम से डाली जाएगी |
www.edudbt.bih.nic.in/MUY/eduBihar.aspx साइड पर आवेदन लिया जाएगा नोटिस जारी कर बिहार शिक्षा विभाग के इसकी जानकी दी है |
0 टिप्पणियाँ
It is basic infomation blogger. about latest news like politcs, movies, sport, technology, IT, and earn money by digital. All information in this blogger. plz visit's blogger site.