SBI News अब State Bank of India के ATM से पैसा निकलना हुआ और सुरक्षित जानिए पूरी जानकारी


SBI Bank उन ग्राहकों की  चुनिंदा बैंक है जिनकी संख्या लाखों करोड़ों में | sbi बैंक के एटीएम कार्ड pin से अब आप एटीएम में जायेगे और आप 10 हजार रुपए निकालना चाहते हैं तो आप को अपने एटीएम कार्ड के साथ बैंक से लिंक मोबाईल नम्बर को भी अपने साथ लाना होगा |


Sbi बैंक ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह नियम लगाई है अगर आप एटीएम के माध्यम से sbi बैंक के खाते से 10 हजार रुपए निकालना चाहते हैं तो आपके रजिस्टर mobile number पर otp आएगी आप जब उस otp number को एटीएम मशीन में डालेगे तभी आपका 10 हजार रुपया निकलेगी | 

यह otp का नियम पहले sbi बैंक के 10 हजार से ऊपर की amount पर था ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह नियम sbi बैंक ने लगाई है इससे ग्राहकों की अपनी पैसा सुरक्षा और मजबूत देखने लगा| 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ