इंडियन एयर फोर्स रैली भर्ती 2020 - बिहार, उत्तर प्रदेश , दिल्ली, उत्तराखण्ड वा मध्य प्रदेश राज्य के लिए - जल्द करें आवेदन , कैसे करें आवेदन ?

इंडियन एयर फोर्स रैली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहा है इस रैली में भाग लेने के लिए आप को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा | 


बिहार, उत्तर प्रदेश , दिल्ली,  उत्तराखण्ड वा मध्य प्रदेश राज्य के सभी जो स्टूडेंट्स भारतीय वायू सेना में जाना चाहते हैं|

भारतीय वायू सेना रैली भर्ती का ऑनलाइन आवेदन की तिथि 27 नवंबर से 28 नवंबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे |  ऑनलाइन आवेदन बिल्कुल फ्री है आवेदन के लिए उम्मीदवार को फॉर्म फी नहीं लिया जायेगा | 

ऑफिशयल एयर फोर्स वेबसाइट लिंक - यहां पर क्लिक करें


भारतीय वायू सेना रैली भर्ती ( Gruop X) ग्रुप एक्स के लिए यह भर्ती निकली गई है 
 
इंडियन एयर फोर्स रैली भर्ती में शामिल होने के लिए आपको कितना शिक्षित होना अनिवार्य है आपको हम बता दें कि इंडियन एयर फोर्स रैली भर्ती में आवेदन करने के लिए आपके पास इंटर पास वह भी साइंस स्ट्रीम से मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री 50% प्रतिशत और इंग्लिश में 50% अनिवार्य है |

आपका जन्म तिथि 17 जनवरी 2000 से 30 दिसम्बर 2003 के बीच होना चाहिए तभी यह वैकेंसी के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे |

PFT  Physical Fitness Text

भारतीय वायू सेना रैली भर्ती में फिजिकल फिटनेस में आपको 1.6 किलोमीटर दूरी 6:30 मिनट में तय करना और 10 पुस अप, 10 सीट अप और 20 उठक बैठक करना है

Written Exam

अगर आप पीएफटी पास होने के बाद अब आपको लेखिक परीक्षा देना होगा वह लेखिका परीक्षा ओएमआर शीट पर लिया जायेगा और 60 मिनट का समय रहेगा, 1 प्रश्न का सही उत्तर देने पर 1 अंक , और 1 गलत पर 0.25 अंक काट लिया जायेगा |  

Indian Air Force (Airmen Selection) Through Rally Recruitment for Uttar Pradesh, Delhi, Bihar and Madhya Pradesh Domicile Candidates. Those Candidates Are Interested to the Following Candidate Can Read the Full Notification Before Apply Online.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ