आत्मा योजना में दे जाने वाली प्रोत्साहन राशि
- प्रखण्ड स्तर पर सबसे बेहतर उत्पादन करने वाले किसान को एक प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाता है।
- जिलास्तर पर सबसे बेहतर उत्पादन करने वाले को किसान को 25 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
- राज्य स्तर पर सबसे बेहतर उत्पादन करने वाले किसान को 50 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
आत्मा योजना में इस पुरस्कार के जरिए किसानों को प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रही है, ताकि वे अगले साल से और बेहतर उत्पादन कर सकें. आत्मा योजना में बिहार कृषि विभाग ने बेहतर उत्पादन करने वाले किसानों को पुरस्कार देने के लिए तीन श्रेणियां बनाई हैं।
पुरस्कार कितना दिया जायेगा ?
कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया की किसानों को पुरस्कार तीन स्तर पर दिए जायेंगे | पहला पुरस्कार प्रखंड स्तर पर, दूसरा पुरस्कार जिला स्तर पर तथा तीसरा पुरस्कार राज्य स्तर पर दिया जा रहा है | अलग – अलग स्तर पर पुरस्कार की राशी अलग–अलग है |
प्रखंड स्तर पर पुरस्कार राशि
प्रखंड स्तर पर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक – एक किसान को को पुरस्कार स्वरूप किसानश्री की उपाधि , एक प्रशस्ति पात्र के साथ 10 हजार रुपया दिया जायेगा |
जिला स्तर पर पुरस्कार राशि
जिला स्तर पर उत्कृष्ट रहने वाले किसानों को एक – एक किसानश्री की उपाधि , एक प्रशस्ति पत्र एवं 25 हजार रुपये दिये जायेंगे |
राज्य स्तर पर पुरष्कार राशि
राज्य स्तर पर उत्कृष्ट रहने वाले एक – एक किसान को किसानश्री, एक प्रशस्ति पत्र एवं 50 हजार रुपये दिया जायेगा |
आवेदन के लिए क्या जरुरी है ?
किसान के फोटो का स्कैन कापी 50 KB तक jpg format में अपलोड करें |
किसान हस्ताक्षर का स्कैन कापी 30 KB तक jpg format में अपलोड करें |
किसान के पहचान पत्र का स्कैन कापी 200 KB तक jpg format में अपलोड करें |
किसान पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आवेदन के लिए किसान 27 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन बामेती अथवा कृषि विभाग के आत्मा योजना के अंतर्गत किसान पुरस्कार कार्यक्रम के पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है | अधिक जानकारी के लिए किसान पुरस्कार हेतु शर्तें, किसान की पात्रता तथा आवेदन करने एवं चयन की प्रक्रिया कृषि विभाग एवं बामेती के वेबसाईट पर उपलब्ध है | किसान भाई / बहन अपने जिला कृषि पदाधिकारी / परियोजना निदेशक, आत्मा / सहायक निदेशक, उधान प्रखंड कृषि पदाधिकारी / प्रखंड तकनीकी प्रबंधक से संपर्क कर एस योजना का लाभ लें |
0 टिप्पणियाँ
It is basic infomation blogger. about latest news like politcs, movies, sport, technology, IT, and earn money by digital. All information in this blogger. plz visit's blogger site.