आज के दौर में एक से अधिक बैंक में खाते रखते है इस जरूरत समझे या मज़बूरी एक आम इंसान को परेशानी का सबब बन सकता है ।
लेकिन आप एक कारोबारी है और दिन भर पैसों का लेनदेन लाखो और करोड़ों में तो यह आपके लिए फायदेमंद है लेकिन फाइनेशियल एडवाइजर की यही सलाह है कि जरुरत से ज्यादा सेविंग अकाउंट नहीं रखनी चाहिए ।
अगर आपके भी लगता है कि आपके पास जरुरत के ज्यादा सेविंग अकाउंट है तो उसे क्लॉज करवा सकते है इसके लिए आपको कुछ प्रक्रिया अपनानी होगी ।
सेविंग अकाउंट को बंद करवाने से पहले इसकी समीक्षा करनी जरूरी है इसमें यह देखना जरूरी की उस अकाउंट से कहीं आपके लोन की ईएमआई तो नहीं जाति या निवेश के पैसे तो नहीं करते या कोई ट्रेडिंग अकाउंट को लिंकेड नहीं है अगर ऐसा नहीं है तो आप उस अकाउंट को बंद करवा सकते है
अकाउंट बंद करने के लिए डी लिंकिंग अकाउंट फॉर्म भरना पड़ सकता है
जब आप यह तय कर लेते है कि अपा कौन सेविंग अकाउंट बंद करवाना है तो उस अकाउंट से पैसे निकाल लेे । यह काम आप एटीएम से , ऑनलाइन ट्राजेशन की मदद से कर सकते है ।
अपना बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए खुद बांच जाकर क्लोजर फॉर्म भरना होगा । और आपके यह बताना होगा कि आप अपना सेविंग अकाउंट क्यों बंद करवाना चाहते है ।
अगर आपके अकाउंट में पैसे है और आप उसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करवाना चाहते है तो आपको एक और फॉर्म भरना होगा और आप अपना सेविंग अकाउंट बंद करवाना तो ना इस्तेमाल की गई चेक बुक और पासबुक को जरूर साथ लेे जाएं और क्लोजर फॉर्म के साथ आपको बैंक यह तीनों चीज को जरूर मांगा सकते है ।
आमतौर पर सेविंग अकाउंट 14 दिनों के भीतर बंद करवाने पर बैंक कोई भी चार्ज नहीं लेती है 14 दिन से 1 साल तक की आवर्ती के उपरांत अकाउंट बंद करवाने पर आपको क्लोजर फॉर्म चार्ज देना पड़ सकता है
1 साल से कोई चार्ज नहीं लेते है तो अगर आपके पास उसके लिए बैंक को एक्स्ट्रा चार्ज देना चाहते है तो इस सिंपल से प्रोसर्स को फॉलो कर आसानी से अपनी अकाउंट को बंद करवा सकते है इससे आपको किसी तरह का परेशानी का सामना ना करना पड़ सके ।
0 टिप्पणियाँ
It is basic infomation blogger. about latest news like politcs, movies, sport, technology, IT, and earn money by digital. All information in this blogger. plz visit's blogger site.