किसान पंजीयन फिर से शुरु कर दी गई है - Kisan Registration ReStart 2020-2021 - Hindi Me Jankari

बिहार सरकार, कृषि विभाग द्वारा बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया  Agriculture की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी गयी है। इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से किसानों को योजनायों का लाभ लेने में सुविधा होगी  |

आप अपने नजदीकी अपने पंचायत में स्थित डिजिटल सेवा केंद्र  सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक के जरिए किसान पंजीयन का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है 

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हितग्रही योजनायों का लाभ लेने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है  | पंजीकरण करने के लिए किसानों को अपनी सारी जानकारी एकदम सही देनी होगी । बिहार सरकार सभी पंजीकृत किसानों को लाभ प्रदान करेगी। कृषि विभाग की ये कोशिश है की ज्यादा से ज्यादा किसानों का Agriculture पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाये | इससे किसानों और विभाग दोनों को फायदा रहेगा |

 क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेगे 
  • आधार कार्ड
  • सीएससी सेंटर पर आप बायोमेट्रिक के जरिए इसका रजिस्ट्रेशन करवा सकते है
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर (चालू स्तिथि में ओटीपी के लिए )
  • किसान का बैंक विवरण, खाता नंबर , IFSC कोड इत्यादि

आईये अब जानते हैं बिहार में कैसे किसान अपना पंजीकरण (Registration) ऑनलाइन  करवा सकते हैं|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ