अगली आरआरबी परीक्षा नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के पदों के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी और मार्च 2021 तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 35,208 रिक्तियों को भरा जाएगा और 1,26,30,885 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है.
तीसरी परीक्षा RRC level 1 के लिए अप्रैल के महीने में होगी. यह परीक्षा भी कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से 1,03,769 पदों को भरा जाएगा. इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ 15 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
RRB Exam: परीक्षा में उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान
- एंट्री गेट पर उम्मीदवारों को कोविड-19 सेल्फ डेक्लेरेशन सर्टिफिकेट जमा करना होगा. रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि बिना डेक्लेरेशन के उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- परीक्षा केंद्रों पर थर्मों गन के जरिए उम्मीदवारों के तापमान की जांच की जाएगी.
- जिन उम्मीदवारों का तापमान ज्यादा होगा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसे उम्मीदवारों के लिए किसी अन्य दिन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
0 टिप्पणियाँ
It is basic infomation blogger. about latest news like politcs, movies, sport, technology, IT, and earn money by digital. All information in this blogger. plz visit's blogger site.