YouTube और Gmail अचानक हुआ बंद ? YouTube, Gmail Stop Working

आज शाम करीब 5 बजे YouTube और Gmail कि सर्विस अचानक बंद हो गई |  जब लोगो ने इस समस्या को सामना करने लगे तो लोगो ने ट्विटर पर यूट्यूब को ट्वीट कर इस की बारे में जानकारी मांगने लगे | और देखते देखते ट्विट पर एक बार सैकड़ो ट्विट करने लगे

जिस वक्त्त YouTube और Gmail बंद हुआ उस वक्त्त लोगो काम से अपने घर लौटे का वक्त था YouTube और Gmail को अचानक बंंद होना लोगो को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ा | ऑफिस वर्क में Gmail का काफी होता है ऎ से  में लोगो को समस्या आनी लाजमी है 

इसकी वजह YouTube Team ने अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं दी है YouTube Team ने बल्कि एक ट्विट कर ये जानकारी जरूर दी कि " उन्हें इस बारे में जानकारी है की यूट्यूब पर कुछ टेक्निकल समस्या आ रही है इसे अपने संज्ञान में है और जल्द ही इस समस्या को हमारे टीम द्वारा हाल कर इसकी जानकारी दी जाएगी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ