बिहार में दो सरकारी बिजली कम्पनियों (Power Supply Company) के लिए ख़ुशख़बर है। वे अब उप्र के बाहर अन्य राज्यों के ग्राहकों को बिजली बेचकर मुनाफ़ा कमा सकेंगी। इसी तरह उप्र का ग्राहक यदि अपने प्रदेश की बिजली कम्पनी से नाखुश है, तो वह अब सिम की तरह किसी दूसरी कंपनी का चयन कर बिजली सप्लाई ले सकता है। अब उसे एक कंपनी के एकाधिकार से परेशान होना नहीं पड़ेगा। वह अपने घर, दुकान, व्यवसाय, दफ्तर इत्यादि के लिए देश की किसी भी विद्युत कंपनी का चयन कर सकता है। जहां ग्राहक को सस्ती व बेहतर सुविधाएं मिलें, वहां वह बिना किसी दबाव या परेशानी के रुख कर सकता है। दरअसल, केंद्र सरकार ने बजट में बिजली अधिनियम, 2003 में संशोधन की योजना बनाई है, जिसके तहत नियामक की मंजूरी के बाद कोई भी विद्युत कंपनी किसी भी क्षेत्र में अपनी बिजली सप्लाई कर सकेगी। इससे मौजूदा बिजली वितरण कंपनियों का एकाधिकार खत्म होगा है। निजी क्षेत्र के डिस्कॉम (डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी) देश के सभी इलाकों में बिजली सप्लाई कर सकेंगे। ग्रिड एक होने से इसमें कोई समस्या भी नहीं आएगी।
बिहार में वर्तमान में साउथ बिहार राज्य विद्युत उत्पादन निगम (SBPDCL), नॉर्थ बिहार राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (nBPDCL), जैसी सरकारी संस्थाएं बिजली वितरण करती हैं। ऐसे ही अन्य क्षेत्रों में कुछ अन्य कंपनियां भी बिजली सप्लाई करती हैं। नए नियम के तहत यह कंपनियां देश के अन्य राज्यों में भी अपनी बिजली सप्लाई कर सकेंगी। साथ ही अन्य राज्यों की कंपनियां बिहार में आकर अपनी सेवाएं भी दे सकेंगी। विधेयक के अनुसार, इसमें दो या उससे अधिक डिस्कॉम को एक ही इलाके में पंजीकरण और बिजली सप्लाई करने की अनुमति देने का प्रस्ताव है। साथ ही किसी एक क्षेत्र में मौजूदा बिजली खरीद करार को सभी डिस्कॉम साझा करेंगी और वे अलग से बिजली खरीदने का करार भी कर सकेंगी।
4 टिप्पणियाँ
you have mention all necessary and important details regarding government exams. all the details are very easy to understand. thanks vahan
जवाब देंहटाएंआपके द्वारा लिखा गया आर्टिकल बहुत ही लाभदायक है। आपका बहुत बहुत धन्यवाद। ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहे । Vigyan Jyoti जानिए ओर लाभ ले सरकार की योजनाओं का
जवाब देंहटाएंoutstanding content! i have learned many things from this article. realy helpful for me. SSP Portal
जवाब देंहटाएंआपके द्वारा दी गई जानकारियाँ बहुत ही अच्छी हैं। आपका बहुत बहुत धन्यवाद । ऐसे जानकारी हमेसा साझा करते रहें NSP
जवाब देंहटाएंनेशनल स्कॉलरशिप की सभी जानकारियां जानने के लिए लिंक पर जाएं।
It is basic infomation blogger. about latest news like politcs, movies, sport, technology, IT, and earn money by digital. All information in this blogger. plz visit's blogger site.