SSC MTS Notification 2021 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रकिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर 21 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभी एसएससी ने वैकेंसी की संख्या जारी नहीं की है। आयोग ने कहा है कि इस डिटेल बाद में दे दी जाएगी। इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों को भरा जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
10वीं पास।
आयु सीमा
18 से 25 वर्ष (जिन उम्मीदवार का जन्म 02-01-1996 से पहले और 01-01-2003 के बाद न हुआ हो।)
एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
पेपर-1 में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा।
इस वैकेंसी के तहत नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, सफाईवाला, चौकीदार आदि के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। 2019 में एसएससी द्वारा निकाली गई एमटीएस की करीब 10 हजार भर्तियों के लिए 38.58 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
ध्यान रखें फोटो संबंधी ये नियम
एसएससी ने कहा है कि उम्मीदवार को फोटो तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। जिस डेट को फोटो ली गई हो, वह डेट उस फोटो पर प्रदर्शित होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन - 5 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि - 21 मार्च (23:30)
ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि - 23 मार्च 2021 (23:30)
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि - 25 मार्च 2021 (23:30)
चालान से फीस भुगतान की अंतिम तिथि - 29 मार्च 2021
टियर - 1 (पेपर-1) सीबीटी की डेट - 1 जुलाई से 20 जुलाई 2021
टियर - 2 (पेपर -2 ) डिस्क्रीप्टिव पेपर - 21 नवंबर 2021
1 टिप्पणियाँ
please continue this great work to share latest information. quality content is what always gets the visitor coming. IGRS Telanagana
जवाब देंहटाएंIt is basic infomation blogger. about latest news like politcs, movies, sport, technology, IT, and earn money by digital. All information in this blogger. plz visit's blogger site.