इंटर में एडमिशन के लिए मेघा सूची बुधवार 18 अगस्त को 11बजे जारी कर दिया जाएगा
17 लाख सीटों पर होगा नामांकन
राज्य के विभिन्न इंटर कालेजों में इस वर्ष कुल 17 लाख सीटों पर नामांकन होना है। इस संबंध में बोर्ड जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश पहले ही जारी कर चुका है। इंटर में नामांकन के लिए बोर्ड पहले ही आवेदन प्राप्त कर चुका है। परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड के छात्रों के अलावा सीबीएसई एवं आइसीएसई बोर्ड के छात्रों को भी इंटर में नामांकन का अवसर प्रदान की है। इससे काफी संख्या में सीबीएसई के छात्रों को बिहार बोर्ड के स्कूल-कालेजों में नामांकन होने की उम्मीद है।
ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटर नामांकन ओएफएसएस के माध्यम से किया जाता है। नामांकन से पहले बिहार बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिये गये थे। ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया 10 अगस्त तक थी। आवेदन का मौका बोर्ड ने प्रदेश भर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल से मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थी को दिया था। बताया गया कि चयन सूची प्राप्त आवेदनों में से मैट्रिक के प्राप्तांक, आरक्षण कोटि तथा उनके द्वारा दिये गये संस्थान और संकाय के विकल्प के आधार पर निकाली जाएगी। इस बार इंटर में 16 लाख से अधिक सीटें हैं। कुल 3664 कॉलेज और स्कूल में नामांकन लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
It is basic infomation blogger. about latest news like politcs, movies, sport, technology, IT, and earn money by digital. All information in this blogger. plz visit's blogger site.