आखिर रोड पर लगे Milestones अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं?


भारत में कुल 58 लाख 98 हजार किलोमीटर सड़क का नेटवर्क हैं. जिसमें ग्रामीण सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और एक्सप्रेस वे सभी शामिल हैं. इन सभी रोड़ों पर सरकार जानकारी रखने के लिए अलग-अलग कलर के Milestones लगाती है.



नई दिल्ली. रोज सड़क पर ट्रैवल करते हुए आपको अलग-अलग रंग के Milestones किनारे लगे हुए दिखाई दिए होंगे. लेकिन आपने कभी गौर किया है कि, रोड़ पर ऑरेंज, येलो, ब्लैक या ब्लू स्ट्रिप और ग्रीन कलर के Milestones लगे होते हैं. अगर आपने ऐसे Milestones देखें है तो क्या आपने इनके बारे में सोचा हैं कि, आखिर रोड़ के किनारे लगे हुए Milestones आखिर इतने सारे कलर के क्यों होते हैं.

बता दें भारत में कुल 58 लाख 98 हजार किलोमीटर सड़क का नेटवर्क हैं. जिसमें ग्रामीण सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और एक्सप्रेस वे सभी शामिल हैं. इन सभी रोड़ों पर सरकार जानकारी रखने के लिए अलग-अलग कलर के Milestones लगाती है. जिससे लोगों को यात्रा के दौरान पता रहे कि, आखिर वह ग्राीमड़ सड़क पर चल रहे है या एक्सप्रेसवे पर चल रहे है. आइए जानते हैं सभी Milestones के कलर के बारे में…

ऑरेंज रंग के Milestones – अगर आपको रोड़ के किनारे येलो रंग के Milestones लगे हुए मिलें तो समझ लीजिए आप Rural रोड़ पर चल रहे हैं. ये सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और जवाहरलाल नेहरू रोजगार योजना के तहत बनाई गई हैं. बता दें देश में 3 लाख 93 हजार ग्रामीण सड़क का नेटवर्क हैं. जिनसे देश के सभी ग्राम शहरों से जुड़ते हैं.

येलो रंग के Milestones – इस रंग के Milestones नेशनल हाईवे पर लगाए जाते हैं. अगर आपको रोड़ के किनारे येलो रंग के Milestones मिले तो आप समझले कि, आप नेशनल हाईवे पर चल रहे है. बता दें 2021 तक देश में कुल 1,51,019 किमी के नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा चुका था.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ