Paytm वापस आया Google Play Store पर क्यों गूगल ने हटाया था Paytm Apps को ? जाने पूरी जानकारी

Paytm को दुबारा से google play store पर वापस आ गया है और आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं हम आपको बता दे की शुक्रवार को google ने अपने प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप्स को बैन कर दिया था 

गूगल ने हटते हुए कहा है कि हम ऐसे किसी भी ऐप को बढ़ावा नहीं देते जो ऑनलाइन गैंबलिंग या स्पोर्ट्स बेटिंग को बढ़ावा देता हो। इसके अलावा ऐसा कोई भी ऐप जो मनी प्राइज, कैश प्राइज या पेड टूर्नामेंट में पैसे जिताने का वादा करता हो हम उस एप को प्रमोट नहीं करते हैं।
गूगल ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि ऑनलाइन गैंबलिंग को हम बढ़ावा नहीं देते हैं 


वहीं Paytm ने ट्विट कर अपने ग्राहकों को बताया कि " हम वापस आ गए हैं " 

पेटीएम ने एक मिम बना कर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया | जिनमें टीवी सीियल्स के पॉपुलर चेहरा कोकिला बहन को दिया गया है और पोस्टर पर लिखा है कौन था? और कपस्शन के साथ लिखा है " एडॉयड ऐप हटा दिया " 

जब google ने अपने प्ले स्टोर से Paytm ऐप को हटाया था हो Paytm ने अपने ग्राहकों को ट्वीट के जरिए बताया था कि कि गूगल प्ले स्टोर से Paytm टेंपररी unavailable है जल्द वापस आयेगे और बताया कि कि आपका पैसा सुरक्षा है | Paytm ने और बताया था कि जिनका ऐप इंस्टॉल है ये इसका उपयोग कर सकते हैं | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ